यूट्यूब देख खुद ऑपरेशन करने का प्रयास, युवक अस्पताल में भर्ती
मथुरा। मथुरा में पेट दर्द से परेशान युवक ने खुद ही अपना ऑपरेशन करना शुरू कर दिया. उसने इंटरनेट पर ऑपरेशन करने का तरीका देखा. मेडिकल स्टोर से सुन्न करने वाला इंजेक्शन (एनेस्थीसिया) खरीदा कमरे में आकर पहले खुद को इंजेक्शन लगाया. फिर पेट की आंत में चीरा मारा. उसके बाद टांके लगाने लगा जैसे की उसने 12 टांके लगाए, उसकी हालत बिगड़ने लगी।
परिजनों के मुताबिक पेट को सुन्न करने का इंजेक्शन लगाया और पेट के निचले हिस्से में सीधे हाथ की साइड में उसने सात इंच लंबा चीरा मार लिया. इस दौरान सर्जिकल ब्लेड पेट के अंदर ज्यादा गहराई में चले जाने से परेशानी बढ़ गई और दर्द बढ़ गया औप खून रिसने लगा तो उसने खुद ही टांके लगा लिए, इसके बाद भी जब पेट में दर्द की समस्या कम न हुई और खून निकलना भी बंद नहीं हुआ तो वह दूसरे कमरे में मौजूद परिजनों के पास पहुंचा.
जानकारी के अनुसार सुनरख निवासी राजा बाबू (32 साल) पुत्र कन्हैया ठाकुर कई दिनों से पेट दर्द से परेशान थे। वह कई बार डॉक्टरों से इलाज करा चुके थे, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। 18 साल पहले उनका अपेंडिक्स का ऑपरेशन हो चुका था जिसके बाद से उन्हें बार-बार पेट दर्द की शिकायत रहती थी। लगातार दर्द से तंग आकर उन्होंने खुद ही अपना ऑपरेशन करने की ठान ली। राजा बाबू ने डॉक्टरों की तरह इंजेक्शन लाकर खुद को सुन्न किया और फिर सर्जिकल ब्लेड से अपना पेट चीर दिया। शुरुआत में दर्द का एहसास नहीं हुआ, लेकिन जैसे ही दवा का असर खत्म हुआ वह तड़पने लगा और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। युवक की चीखें सुनकर परिजन दौड़े और उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत में भर्ती कर लिया है और उसका इलाज जारी है।
वृंदावन संयुक्त जिला चिकित्सालय प्रभारी आपातकालीन विभाग डॉ. शशिरंजन ने बताया, राजाबाबू नाम के युवक को अस्पताल लाया गया था। युवक ने पेट के राइट साइड में सात बाई एक सेंटीमीटर का चीरा लगा लिया था। उसने 10-12 गलत टांके लगा लिये थे। उसके टांके लगाकर आगरा के लिये रेफर कर दिया।