Tuesday, March 25, 2025
बस्ती मण्डल

भक्तूपुर में चल रहा भ्रष्टाचार का महायुद्ध , चन्द मीडियाकर्मी बन रहे भ्रष्टाचार के साथी

-वीडियो साक्ष्य व शासनादेश की चन्द मीडिया कर्मियों के सहयोग से धज्जियाँ उड़ाने पर उतारू ग्राम प्रधान

बस्ती। जनपद के कुदरहा विकास खण्ड के अन्तर्गत स्थित ग्राम पंचायत भक्तूपुर में मनरेगा योजना में ठेकेदारी पर चले कार्य को लेकर चर्चाओं का बाजार लगातार गरम है। कतिपय मीडियाकर्मी भी प्रधान के साथ शासनादेश को रौंदने पर उतारू हैं।
मनरेगा योजना गरीबों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने की भारत सरकार की एक अति महत्वाकांक्षी योजना है इसके तहत दैनिक मजदूरी की दर से जरूरतमंदो को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया जाता है जिसमें कामों को करने हेतु मशीनों का प्रयोग व ठेकेदारी प्रथा से मजदूरों के अधिकारों का हनन पूर्णतयः प्रतिबन्धित है । भक्तूपुर में चली ठेकेदारी प्रथा के कार्य को चन्द मीडियाकर्मी अज्ञानतावश सही करार देते हुए वाहवाही भी लूट रहे हैं जो योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वयन के लिए के लिए खतरा तो है ही साथ ही साथ कलमकार कलम के सिपहियों की विश्वसनीयता पर भी कुठाराघात से कम नहीं है। मीडिया टीम की जमीनी पड़ताल में साइड पर काम करते मिले श्रमिकों ने ऑन कैमरा जीपीएस लोकेशन पर बताया था कि 10 हजार रुपये में हम लोगो को प्रधान के द्वारा ठेका दिया गया है।गौरतलब है कि ग्राम पंचायत भक्तूपुर में मनरेगा योजनान्तर्गत आईडी संख्या – 3153013019/LD/958486255824794465 पर कुदरहा लालगंज मार्ग से श्यामलाल के खेत तक सड़क के दोनों तरफ पटरी सफाई एवं मिट्टी कार्य कराया जा रहा था। जिसका मस्टरोल संख्या –16586 से 16595 तक दिनांक – 04/03/2025 को पूरा होकर 338910 रुपए के मूल्यांकन के साथ भक्तूपुर ग्राम पंचायत के संबद्ध तकनीकी सहायक (मनरेगा) व ग्राम सचिव महोदय के हस्ताक्षर से गुजरकर मापन पुस्तिका में मापित होकर एफ०टी०ओ० तक की सीढ़ी चढ़ चुकी है। जब कि मीडिया टीम ने समयबद्ध तरीके से खुल्लमखुल्ला हो रहे भ्रष्टाचार रूपी डकैती को उजागर करने के साथ ही साथ उच्च अधिकारियों के संज्ञान में भी डाला था। सूत्रों की मानें तो भ्रष्टाचार के वीडियो साक्ष्य को रौंदने का ब्लाक प्रशासन व चन्द मिडियाकर्मी ने ठेका लिया हुआ है अब उम्मीदें नवागत व तेजतर्रार मुख्य विकास अधिकारी पर टिकी हुई हैं।