Tuesday, March 25, 2025
बस्ती मण्डल

ग्राहकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराना त्रिपाठी मोबाइल्स की प्राथमिकता है-सन्त प्रकाश त्रिपाठी

बस्ती। आज गांधीनगर में पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रीमती किशोरा देवी साउघाट ने पूजन अर्चन के साथ त्रिपाठी मोबाइल्स का उद्घाटन किया। वरिष्ठ समाज सेवी सन्त प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि गांधीनगर में उनका यह तीसरा प्रतिष्ठान है। इसके पहले शास्त्री चौक पर त्रिपाठी मोबाइल्स, कटरा में यश इंटरप्राइजेज और अब गांधीनगर में आज त्रिपाठी मोबाइल्स का शुभारंभ किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आज इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का जमाना है। वर्तमान समय हर व्यक्ति को मोबाइल की आवश्यकता है। मोबाइल शॉप के खुलने से यहाँ के लोगों को अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की अधिक से अधिक सुविधाएं मिलेगी। यहां मोबाइल उपभक्ताओ के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। भिन्न भिन्न कम्पनियों का मोबाइल, एससीरिज उचित दर पर लोगो को उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही सभी रेंज के स्मार्टफोन आईफोन मोबाइल एसेसरीज के अलावा स्मार्ट वॉचेज भी उपलब्ध है हमारे प्रतिष्ठान का यह लक्ष्य है कि उपभोक्ताओं को को बेहतर सेवा उपलब्ध कराई जाए। ग्रहको को लोन पर फोन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है जिसमे टीवीएस बजाज फाइनेंस सहित कई अन्य कंपनियों से हमारा अनुबन्ध है मात्र 5 मिनट के भीतर फाइनेंस की सुविधाएं मिल सकती है।

उन्होंने कहा कि हमारे सभी प्रतिष्ठान के लिए ग्राहक की संतुष्टि पहली प्राथमिकता है आज इसी का परिणाम है कि गांधीनगर में त्रिपाठी टेलीकॉम का शुभारंभ हुआ।

इस अवसर पर शहर के तमाम संभ्रांत एवं बुद्धजीवी वर्ग के लोग मौजूद रहे