Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

मिशन शक्ति का मूल उद्देश्य,संकुल शिक्षकों के माध्यम से,प्रत्येक विद्यालय तक पहुंचा सन्देश-खण्ड शिक्षा अधिकारी

बस्ती। मिशन शक्ति का मूल उद्देश्य आधी आबादी को सशक्त बनाना और उन्हें जरूरी नम्बरों के बारे में जागरूक करना है,यह विचार खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार मिश्र ने बीआरसी सल्टौआ के परिसर में बैठक को सम्बोधित करते हुए अपने सम्बोधन में व्यक्त किया।
नोडल अधिकारी मिशन शक्ति और जिला गाइड कैप्टन सत्या पाण्डेय ने महिला सुरक्षा से जुड़े जरूरी नम्बरो वूमेन पावर,महिला हेल्प लाईन,चाइल्ड हेल्प लाईन 1090,181,1098 आदि नम्बरों की जानकारी दिया।
शिक्षक संकुल की बैठक में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के उप प्राचार्य शंकर वर्मा ने समस्त शिक्षक संकुल को संबोधित करते हुए कहा कि मिशन प्रेरणा एक पुनीत कार्यक्रम है जिसे दूर करने के लिए हमें कृत संकल्पित होना होगा खंड शिक्षा अधिकारी अनिल मिश्रा ने कहा कि विकास क्षेत्र के समस्त शिक्षक संकुल अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के मेंटर इमरान ने हस्त पुस्तिका पर विस्तृत चर्चा की एस आर जी आशीष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में तथा ए आर पी गिरजेश सिंह,अविनाश दुबे,वीरेंद्र पांडेय,रमेश चौधरी के सहयोग से एक क्विज आयोजित किया गया जिसमें 12 न्याय पंचायत के 55 शिक्षक संकुल प्रतिभाग किये। अंत मे खण्ड शिक्षा अधिकारी ने आभार व्यक्त किया।