Tuesday, March 25, 2025
उत्तर प्रदेश

भ्रष्टाचार में तीन पीसीएस अधिकारियों पर कार्रवाई, एक बर्खास्त, दो निलंबित

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। सरकार ने तीन पीसीएस अधिकारियों पर सख्त कदम उठाते हुए एक को बर्खास्त कर दिया, जबकि दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

कुशीनगर में हुए भूमि घोटाले के आरोप में पीसीएस अधिकारी गणेश प्रसाद सिंह को बर्खास्त कर दिया गया है। उन पर सरकारी भूमि के दुरुपयोग और अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगे थे, जिसके चलते यह कड़ी कार्रवाई की गई। वहीं, बरेली-सितारगंज हाईवे भूमि घोटाले में संलिप्तता के चलते दो पीसीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। बरेली में तैनात एडीएम आशीष कुमार और मऊ में तैनात एडीएम मदन कुमार पर घोटाले में शामिल होने के आरोप लगे थे, जिसके बाद सरकार ने उन पर यह कार्रवाई की है।
सरकार की इस सख्ती को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक अहम कदम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले भी साफ कर चुके हैं कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।