Saturday, February 15, 2025
बस्ती मण्डल

बसंत पंचमी के पावन पर्व पर माँ सरस्वती के पूजन के साथ लिटिल फ्लावर्स स्कूल में नये सत्र के प्रवेश का शुभारंभ

बस्ती । 3 फरवरी, दिन सोमवार, विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ शारदे के अवतरण दिवस पर सरस्वती पूजन का विधिवत् कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें प्रबंधक सुरेंद्र प्रताप सिंह एवं निर्देशिका अपर्णा सिंह मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहे। समस्त विद्यालय परिवार के द्वारा यज्ञ-पुरोहितों के मार्गदर्शन में विधि-विधान से माता सरस्वती जी की पूजा संपन्न हुई। विद्यालय का पूरा परिसर भक्तिमय व श्रद्धा के वातावरण से सराबोर हो उठा।

ध्यातत्य है कि विद्या की देवी माँ शारदे के अवतरण दिवस पर पूजन समारोह के साथ नये सत्र 2025-26 के शिक्षण हेतु छात्रों के प्रवेश – कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उस पावन अवसर के अद्‌भुत मुहूर्त में अनेक छात्रों ने अपना प्रवेश कराकर विद्या के पावन मंदिर में अपने नए शैक्षणिक जीवन का श्रीगणेश किया।

इसी क्रम में लिटिल फ्लावर्स स्कूल, मधुपुरम्, वाल्टरगंज बस्ती में नये शिक्षण-सत्र-2025-26 के लिए प्रवेश प्रारंभ हो गया। इस पावन अवसर पर प्रबंधक सुरेंद्र प्रताप सिंह, अपर्णा सिंह की उपस्थिति बनी रही। प्रधानाचार्या वंदना सिंह के साथ ही समस्त विद्यालय परिवार भी इस पावन पर्व के पावन कार्यक्रम से लाभान्वित हुआ ।