दिल्ली पब्लिक स्कूल और यूरो किड्स पचपेडिया बस्ती में बसंत पंचमी का आयोजन किया गया
बस्ती। आज दिल्ली पब्लिक स्कूल और यूरो किड्स पचपेडिया बस्ती में बसंत पंचमी के उपलक्ष में ज्ञान की देवी माता सरस्वती का पूजन अर्चन और हवन का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्रा सहित उनके अभिभावक और माता-पिता भी शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत में मां सरस्वती के जन्मोत्सव के उपलक्षय में विद्यालय के प्रबंधक श्री अमरमणि पांडे एवं प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना पांडे ने पूजन और हवन करके प्रारंभ किया। पूजन प्रक्रिया में मंत्र उच्चारण के साथ विद्यालय का संपूर्ण वातावरण भक्ति में हो गया।
पूजन उपरांत सभी बच्चों और अभिभावकों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने भक्तिमय भजन और नृत्य प्रस्तुत किया तथा मां सरस्वती की पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्थापिका दिव्या पाठक ने पूजन के उपरांत बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और बच्चों को बसंत पंचमी की महत्ता और बसंत पंचमी मानने के कारण से अवगत कराया।
इस पावन अवसर पर 16 दिसंबर 2024 को विद्यालय में आयोजित किए गए माइंड मंत्रा क्विज कंपटीशन के प्रतिभागियों में से उसके विजेता के नाम भी घोषित किए गए और पुरस्कार वितरण किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार श्वेता चौधरी, द्वितीय पुरस्कार शुभिका शुक्ला और मुस्कान पाल तथा तृतीय पुरस्कार शंकर मिश्रा को मिला। इन्होंने विद्यालय का नाम रोशन किया।
कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में विद्यालय के सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएं तथा सभी सहायक कर्मचारीयो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिनमें प्रमुख रूप से निम्न अध्यापक एवं अध्यापिका सम्मिलित रहे, श्रीमती नीलम चौधरी, के.बी. लाल, पूजा शुक्ला, अंकिता श्रीवास्तव, प्रिया श्रीवास्तव, संस्कृति श्रीवास्तव, रिया सिंह, रिचिका सिंह, लक्ष्मी वर्मा, सुमन गुप्ता, दिव्या जायसवाल, रामाशीष चौधरी, अवनी गुप्ता, और सिद्रा फातिमा रहे।
विद्यालय प्रबंधन और स्टाफ सभी छात्रों, अभिभावकों, और माता-पिता को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद देता है।