संस्था द्वारा कैरियर गाइडेंस काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित
आगरा | फतेहाबाद में आज वीर एकलव्य सेवा संस्था NGO, आगरा के नेतृत्व में आर० वी० अकेडमी,कृष्णा नगर, फतेहाबाद में “कैरियर गाइडेंस काउंसलिंग कार्यक्रम” का आयोजन किया गया| जिसमें काउंसलिंग हेतु कक्षा 9 से 12 के छात्रों को आमंत्रित किया| मुख्य अतिथि बतौर श्रीमान डी० पी० तिवारी जी, प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया| संस्था द्वारा सभी अतिथियों को पटिका पहनाकर एवम् स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया| साथ ही पिछली बार कैरियर गाइडेंस काउंसलिंग से प्रेरित होकर कुं० आरती वर्मा को एस०ए० मेडिकल कॉलेज में चयनित होने पर सम्मानित किया| कैरियर गाइडेंस काउंसलिंग कार्यक्रम” में उपस्थिति सभी वक्ताओं द्वारा छात्र छात्राओं के प्रश्नों का बखूबी से उत्तर दिया तथा शिक्षा के क्षेत्र में मार्गदर्शन किया|
विशिष्ट अतिथि बतौर डॉ० जेपी वर्मा प्रवक्ता जी ने गणित के विषय में,डॉ० ज्ञान प्रकाश पाराशर जी,डॉ० बी. एस. लहरी जी,श्री डॉ० विनोद वर्मा ,प्रभारी-मिशन स्वास्थ्य, डॉ० मीरा शर्मा, डॉ ऐदल सिंह, डॉ राम मोहन ने चिकित्सा क्षेत्र में व श्री होतीलाल निडर प्रवक्ता,श्री पीतम सिंह प्रवक्ता प्रभारी-मिशन शिक्षा,प्रदीप कुमार ने शिक्षा के क्षेत्र में तथा जगत वर्मा ने कंप्यूटर के क्षेत्र में व ओमवीर सिंह ने इंजीनियर के क्षेत्र में व नागेंद्र सिंह तोमर एडवोकेट ने विधि के क्षेत्र में व आदित्य वर्मा ने नई तकनीकि के क्षेत्र में छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया |
संस्था के अध्यक्ष ई० विकाश वर्मा व सह सचिव हिम्मत सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा कैरियर गाइडेंस काउंसलिंग कार्यक्रम पहले भी आयोजित किए गए हैं| तथा भविष्य में संस्था द्वारा करते रहेंगे | वीर एकलव्य सेवा संस्था द्वारा मिशन शिक्षा, स्वास्थ्य,पर्यावरण सामाजिक कुरीतियां,विधिक सहायता आदि पर काम करती है, जिससे ग्रामीण आंचल के लोग लाभान्वित होते रहते हैं| तथा कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव अवधेश मझवार एडवोकेट ने किया| आर० वी० अकेडमी द्वारा कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग किया
इस मौके पर संस्थाप्क सदस्य भूरी सिंह, प्रेम पाल सिंह एडवोकेट,डॉ राजकुमार, प्रेमशंकर वर्मा, जगत सिंह, महेश वर्मा, संजय वर्मा, अमरेश, सचिन आदि सैकडो लोग मौजूद रहे|