Saturday, February 15, 2025
देश

Budget 2025: आइए जानते है कि बजट नए क्या महंगा हुआ किन चीजों के दाम घटे

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश कर दिया है. लगातार 8वीं बार बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि हम दुनिया की सबसे तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था है. इसे आकांक्षाओं का बजट बताते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने सभी वर्गों के विकास पर ध्यान दिया है. आइए देखते हैं कि बजट में कौन सी चीजें सस्ती हुईं और महंगी चीजों की लिस्ट में किसे शामिल किया गया।

ये चीजें हुईं सस्ती

■मोबाइल फोन सस्ती हुआ ■कैंसर की दवाइयां सस्ती हुईं ■मेडिकल इक्विपमेंट्स सस्ते हुए ■LCD, LED सस्ती हुईं ■6 लाइव सेविंग दवाइयां सस्ती हुईं ■82 सामानों से सेस हटाने का ऐलान ■भारत में बने कपड़े होंगे सस्ते ■सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर टैक्स से राहत दी है. इससे बैटरी से चलने वाली कारें सस्ती हो सकती हैं.
■चमड़ा और इससे बने उत्पादों पर टैक्स घटाई गई हैं, जिससे चीजें सस्ती होंगी. ■फ्रोजन फिश ■मोटर साइकिल ■जिंक स्कैप ■कोबाल्ट पाऊडर ■EV लिथियम बैटरी ■लीथियम आयन बैटरी ■कैरियर ग्रेड इंटरनेट स्विच ■सिंथेटिक फ्लेवरिंग एसेंस ■जहाज निर्माण के लिए कच्चा माल—बेसिक कस्टम ड्यूटी से 10 और साल के लिए छूट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में न्यू टैक्स रिजीम में 12 लाख रुपये तक की सालाना इनकम वालों को इनकम टैक्स से छूट देने और टैक्स स्लैब में फेरबदल करने के मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी है। इससे वित्त वर्ष 2025-26 में 12 लाख रुपये सालाना कमाने वाले लोगों को कुल 80,000 रुपये की बचत होगी, वहीं जिन लोगों की इनकम 24 लाख रुपये या इससे अधिक है, वे एक लाख 10 हजार रुपये बचा सकते हैं। सैलरीड क्लास के लिए 75,000 रुपये की स्टैंडर्ड डिडक्शन को जोड़ लेने पर 12.75 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। बजट में प्रस्तावित टैक्स स्लैब के तहत अगर 12 लाख रुपये से अधिक आय होती है तो उसपर शुरुआती चार लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।