बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज बस्ती में मिलाद शरीफ का आयोजन सम्पन्न
बस्ती। बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज बस्ती में मिलाद शरीफ का आयोजन कराया गया। बुशरा फातिमा ने मिलाद शरीफ का आगाज कुरान शरीफ की आयत पढ़कर किया।
कु० शाहीन इरफान, रुकैय्या, कु० सलमा, शफीक ने हजरत मुहम्मद मुस्तफा स० अ० व० की जिंदगी मुबारक और सीरत मुबारक पर रोशनी डाली । तकरीब का आगे पढ़ाते हुये । बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज की पूर्व प्रवक्ता शवीहा खातून ने नअत शरीफ पढ़ी इस पाक मौक़े पर विद्यालय की छात्राएं शाजिया खातून, रोजी, खुशी, अजीया, राशिदा एवं शाइस्ता खातून ने नअत शरीफ पढ़कर महाफिल की रौनक बढाई तकरीब के आखिर में कु० शाहीन इरफान ने मुल्क और कौम विद्यालय और तमाम अशरफुल मखलूकात के लिये दुआयें मागी।
इस खास मौके पर विद्यालय की प्रबन्ध समिति सदस्या नसीमा खातून, प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून, पूर्व अध्यापिका नसीम अख्तर, खालिदा परवीन, कासिम खातून, अल्का पाण्डेय, शबाना अंजुम, अलसवा, नुसरत फातिमा, आरिफा खातून, हुमा सदफ, नजराना बतूल, नाजिश शकील, प्रेमलता, मलिक सबा, सावित्री उपाध्याय, नूरैना, कु० इरम, परवीन बानो, रचना, अकीवा, शाइस्ता, एवं समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा आखिर में प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून में शीरनी बांट कर सबका शुक्रिया अदा किया ।