सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में 25-26 सत्र में प्रवेश शुरू प्रक्रिया पूरी
खलीलाबाद। जीपीएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुखलिसपुर रोड पर स्थित सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में कल से सत्र 2025.26 का प्रवेश रजिस्ट्रेशन शुरू कर रहा है।
दिल्ली सी.बी.एस.बोर्ड से सम्बद्ध पूर्णतया वातानुकूल शिक्षण कक्ष, सी.बी.एस.ई पाठ्यक्रम पर आधारित, हर मार्ग पर वाहन की सुविधा देने वाला विद्यालय सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी कल से कक्षा प्लेवे से कक्षा 12 तक के प्रवेश रजिस्ट्रेशन शुरू कर रहा है। हर वर्ष की भांति कक्षा 11वीं में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं को संस्था के तरफ से निःशुल्क टैबलेट(फोन) दिया जाएगा।
जैसा कि अभिभावकों के विश्वास पर खरा उतरने वाला विद्यालय ने पूर्व में यह घोषित कर चुका था कि फ़रिवरी माह से छात्र छात्राओं का प्रवेश रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा तयशुदा समय पर सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी प्रवेश रजिस्ट्रेशन शुरू कर रहा है। आप अपने बच्चों का प्रवेश रजिस्ट्रेशन करा कर प्रवेश सुनिश्चित करा सकते है।
या इन मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सलाह ले सकते है। मो. नंबर. 9792 576 545, 9415 42 9847, 956516 62 66