Saturday, February 15, 2025
बस्ती मण्डल

एमआईएस शैलेश कुमार बीआरसी से हटाये गये

बस्ती। शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक षिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियोें और शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार तिवारी से कार्यालय में मुलाकात के बाद ज्ञापन सौंप कर समस्याओं के समाधान की मांग किया। प्रतिनिधि मण्डल ने अपार आईडी फीडिंग में शिथिलता को लेकर हजारो अध्यापकों के रोके गए वेतन को बहाल करने और विकास क्षेत्र गौर के एमआईएस शैलेश कुमार अग्रहरी को बीआरसी से हटाने का अनुरोध किया ।
संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने बताया कि संगठन के ज्ञापन का संज्ञान लेकर बीएसए ने अपार आईडी को लेकर रोके गए हजारों शिक्षको के वेतन भुगतान का आदेश जारी कर दिया । उन्होने गौर के एमआईएस की आईडी पासवर्ड दूसरे को देकर उन्हें बीआरसी पर जाने से रोक दिया । बताया कि बीएसएस से चार सौ शिक्षकों के चयन वेतनमान के सम्बन्ध में बीएसए ने आश्वासन दिया कि दो दिन के भीतर विभागीय स्तर पर वार्ता के बाद निर्णय लिया जायेगा। जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापकों के खाते से 800 रूपया टेबलेट डाटा क्रय करने हेतु धनराशि काट ली गई थी जबकि विभाग द्वारा जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापकोें को टेबलेट दिया ही नहीं दिया गया था। बीएसए ने कहा कि इस धनराशि को वापस किये जाने की कार्यवाही शीघ्र कराया जायेगा।
बीएसए को ज्ञापन देते समय अखिलेश मिश्र, महेश कुमार, राजकुमार सिंह, रीता शुक्ला, चन्द्रभान चौरसिया, भैया राम, देवेंद्र वर्मा ,राम भरत, वर्मा विनोद यादव, नरेन्द्र दुबे, विवेक गौतम, अनूप कुमार चौधरी, दिनेश वर्मा सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे।