Tuesday, March 25, 2025
बस्ती मण्डल

फारेस्ट गार्ड पर मनमानी का आरोपः सौंपा ज्ञापन, जांच, कार्रवाई की मांग

बस्ती । भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री प्रदीप चौधरी ने शुक्रवार को जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को डीएम को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि वन विभाग में वन विहार में वन रक्षक ‘फारेस्ट गार्ड’ पद पर कार्यरत अमरनाथ सिंह के गतिविधयों की जांच कराकर कार्रवाई की मांग किया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि बस्ती रेंज में वन रक्षक पद पर कार्यरत अमरनाथ सिंह अपने दायित्वों का निर्वहन न करके कार्यालय के बाबू का दायित्व निभा रहे हैं। वे बड़े पैमाने पर मनमानी कर विभागीय राजस्व को चूना लगा रहे हैं। बस्ती रेंज के बड़े मोटे पेड़ गायब है जिन्हें कटवाकर बेंच लिया गया। सुरक्षा में लगे कटीले तार और खम्भे गायब है। अमरनाथ सिंह पर विभागीय स्तर पर मनमानी का आरोप लगाते हये भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मत्री प्रदीप चौधरी ने मांग किया है कि उनके गतिविधियों की उच्च स्तरीय जांच कराकर विभागीय स्तर पर दण्डित कराया जाय।