तूल पकड़ रहा है दूकान में घुसकर मार पीट का मामलाः एसपी से लगाया न्याय की गुहार
बस्ती । गांधीनगर त्रिपाठी गली में स्थित गौरी चूडी केन्द्र में घुसकर मारपीट कर धमकी देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को पिकौरा बक्स के सभासद भाजपा नेता रमेश गुप्ता और उनके भाई दिनेश कुमार गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराते हुये न्याय की गुहार लगाया। रमेश गुप्ता ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और सी.ओ. सिटी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है।
पिकौरा बक्स के सभासद भाजपा नेता रमेश गुप्ता और उनके भाई दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि गांधीनगर स्थित त्रिपाठी गली में उनकी गौरी चूडी केन्द्र नाम की दूकान है। गत 23 जनवरी को दिन में लगभग 11 बजे पिकौरा बक्स निवासी राजकुमार गुप्ता, कृष्ण कुमार गुप्ता, ऋषि गुप्ता, अमित उर्फ सोनू गुप्ता, शिवम गुप्ता आदि ने पारिवारिक रंजिश के चलते दूकान में घुसकर उन्हें मारा पीटा। दूकान के सामान में तोड़फोड के साथ ही कई सामान जबरिया उठा ले गये। भाई विजय कुमार, स्थानीय नागरिकों और गांधीनगर चौकी पुलिस की मदद से उनकी जान बची। बताया कि मामले की सूचना चौकी प्रभारी गांधीनगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को लिखित तहरीर देकर दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने का आग्रह किया था। कोतवाली पुलिस ने विपक्षियों की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया किन्तु उनका पक्ष नहीं सुना गया। मांग किया कि उनके दूकान और परिवार के सुरक्षा की साथ ही दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर न्याय दिलाया जाय।