Tuesday, March 25, 2025
बस्ती मण्डल

वशिष्ठ ग्रंथालय एवं हेल्पिंग हैंड परिवार द्वारा “रीडिंग मैराथन” का आयोजन

बस्ती।(रामप्रीत वरुण) वशिष्ठ ग्रंथालय एवं हेल्पिंग हैंड परिवार के संयुक्त प्रयास से बस्ती जिले के बनकटी क्षेत्र के लगुनहीं एकडंगी गांव में ‘रीडिंग मैराथन: सामूहिक कदम किताबों की ओर’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, साहित्यकारों एवं ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार अष्टभुजा शुक्ल, आरपी इंटर कॉलेज- संत कबीर नगर के भूतपूर्व प्रधानाचार्य एवं साहित्यकार हीरालाल त्रिपाठी, वरिष्ठ साहित्यकार कुलदीप नाथ शुक्ल एवं वशिष्ठ ग्रंथालय के संरक्षक एवं जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहें।

कार्यक्रम दो सत्रों में संपन्न हुआ। पहले सत्र में ‘रीडिंग मैराथन’ का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने लगातार दो घंटे तक सामूहिक रूप से पुस्तकें पढ़ीं। विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने न केवल अपनी पसंदीदा किताबों का अध्ययन किया, बल्कि अपने पढ़ने के अनुभव भी साझा किए। दूसरे सत्र में आमंत्रित अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए, जिसमें पुस्तकों के महत्व, पठन संस्कृति और साहित्यिक जागरूकता पर जोर दिया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में पहुंची महिला पुलिसकर्मियों द्वारा बच्चों को लैंगिक अपराधों के प्रति जागरूक किया गया एवं उससे बचाव के उपाय बताए गए। इसके बाद एक काव्य पाठ सत्र आयोजित किया गया, जिसमें उज्जवल राय उजाला, रोहन मिश्र निष्पक्ष, अमर हिंदुस्तानी, जगदीप सिंह दीप, आफ़ताब आलम आश, अविनाश मिश्र, यशस्वी यशवंत सहित कई कवियों ने अपनी कविता पाठ किया।

कार्यक्रम के अतिथियों ने इसकी सफलता पर अपने विचार रखते हुए कहा कि यह आयोजन पठन-संस्कृति को बढ़ावा देने और नई पीढ़ी को पुस्तकों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

कार्यक्रम का मंच संचालन साहित्यकार एवं वनस्पतिविज्ञानी डॉ. आकृति विज्ञ अर्पण ने किया, जबकि वशिष्ठ ग्रंथालय के संयोजक माही यादव “माही”ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ समापन की घोषणा की। इस अवसर पर हेल्पिंग हैंड्स परिवार के सभी सदस्य एवं लाइब्रेरी के सभी छात्र और लाइब्रेरी के अन्य बहुत से सहयोगी भी उपस्थित रहें।