Saturday, February 15, 2025
बस्ती मण्डल

हरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दलालों का कब्जा, उच्चाधिकारियों के के संरक्षण में चल रहा है कमीशन का खेल

बस्ती। हरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बड़ा घोटाला सामने आया है। यहां फर्जी अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी सेंटर के दलालों ने अपना अड्डा बना लिया है। ये दलाल डॉक्टरों के चैंबर में बैठकर मरीजों को अपने जाल में फंसाते हैं और उनका खून चूसते हैं।

यहां तक कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर भी कई अवैध अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी सेंटर खुले हुए हैं। सूत्रों के अनुसार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया के अधीक्षक को इन अवैध सेंटरों से अच्छा खासा बखरा मिलता है।

यह बड़ा सवाल है कि आखिर इन अवैध सेंटरों पर क्यों नहीं होती है कोई कार्यवाही? क्या गरीब मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने का प्रशासन ने दे रखा है इनको लाइसेंस? यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है।

इस मामले में प्रशासन की नींद कब टूटेगी? आखिर इन फर्जी पैथोलॉजी और अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर प्रशासन की क्यों नहीं पड़ती है नजर? क्या साहबान को भी जाता है कमीशन? यह सवाल अभी भी अनुत्तरित हैं।