Tuesday, March 25, 2025
बस्ती मण्डल

ब्लाक रोड पर बढ़ा ट्राफिक का दबाव, स्पीड ब्रेर लगवाने की मांग

बस्ती, 29 जनवरी। ब्लाक रोड निवासी विवेक श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने नगरपालिका के अधिशाषी अभियन्ता को प्रार्थना पत्र देकर सदर ब्लाक के आसपास मुख्य मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगवाने की मांग किया है। विवेक श्रीवास्तव का कहना है कि शहर में तेजी बढ़ती आबादी और ट्राफिक के दबाव के कारण ब्लाक रोड काफी व्यस्त हो गया है। आये दिन मामूली दुर्घटनायें हो रही हैं। इसी रोड पर ब्लाक के आसपास 4 मैरेज हाल, वन विभाग का कार्यालय व कई महत्वपूर्ण प्रतिष्ठा व स्कूल कालेज हैं। ब्लाक के आसपास और डा. रमेश के मोड़ के आसपास स्पीड ब्रेकर लगवाना जरूरी है। विवेक के साथ प्रार्थन पत्र देने वालों में भूपेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।