Tuesday, March 25, 2025
Up News

प्रधानमंत्री मोदी ने भगदड़ की घटना पर सीएम योगी से फिर की बातचीत, घायलों के इलाज का भरोसा

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दूसरी बार फोन कर राज्य में हुई भगदड़ की घटना का हालचाल लिया। उन्होंने घटना का विस्तृत ब्यौरा मांगते हुए घायलों की स्थिति पर चिंता व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री योगी से कहा कि केंद्र सरकार हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है। उन्होंने यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि घायलों को बेहतरीन इलाज और राहत मुहैया कराई जाए।
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि घटना की जांच कर जरूरी कदम उठाए जाएं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को आश्वस्त किया कि राज्य प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है और घायलों के इलाज के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं।