महाकुंभ 2025, श्रद्धा का सैलाब, 15 करोड़ से ज्यादा ने लगाई आस्था की डुबकी
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 ने आस्था और श्रद्धा का नया इतिहास रच दिया है। पिछले 17 दिनों में 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में पुण्य की डुबकी लगा चुके हैं। यह पहला मौका है जब किसी कुंभ मेले में इतने विशाल संख्या में लोगों ने स्नान किया है।
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं, पूज्य संतों और कल्पवासियों ने अमृत स्नान किया था। प्रशासन ने अनुमान लगाया है कि आगामी मौनी अमावस्या पर 8 से 10 करोड़ लोगों के पहुंचने की संभावना है। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुंभ मेले में व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा और सुविधा में प्रशासन मुस्तैद
महाकुंभ में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती से मेला क्षेत्र पूरी तरह निगरानी में है। श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई असुविधा न हो, इसके लिए यातायात और अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से संचालित किया जा रहा है।
स्नान घाटों पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है, और प्राथमिक चिकित्सा के लिए भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही, मेला क्षेत्र में लाइटिंग, पेयजल, शौचालय और रुकने की व्यवस्था पर प्रशासन पूरी नजर बनाए हुए है।