Tuesday, March 25, 2025
बस्ती मण्डल

दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, बस्ती में तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का आयोजन

बस्ती।दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, बस्ती में तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का आयोजन बड़े ही जोर-शोर से किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के चेयरमैन श्री जेपी सिंह सर ने मां सरस्वती के चित्र पर माला चढ़ाकर और गुब्बारे उड़ाकर किया।

चार हाउस मास्टर गरिमा पांडे, उपेंद्र पांडे, लकी शुक्ला, फराज, अवनीश, ऐश्वर्या सिंह, इंद्र मिश्रा और शालिनी तिवारी अपने-अपने हाउस के बच्चों के साथ पूरे जोश से तैयार हैं।

स्पोर्ट्स टीचर शिवेंद्र सिंह और अंगद चौरसिया ने सारी तैयारियां कर लीं। कार्यक्रम का संचालन दिव्या त्रिपाठी और लक्ष्मी कांत पांडे द्वारा किया गया।

यह तीन दिवसीय कार्यक्रम में खो-खो, कबड्डी, रिले रेस, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम , रेस 800 मीटर जूनियर सीनियर ग्रुप में सभी चार हाउस के बीच में होगा। सभी टीचर्स का पूरा सहयोग दिख रहा है। वेद सिंह, प्रशांत त्रिपाठी, अमर बाधवानी, भूपेंद्र, अनूप पांडे, इंद्र मिश्रा, ऐश्वर्या सिंह, गणेश राम, लकी शुक्ला, हर्षिता सिंह, स्वाती सिंह, विशाल, श।रीक, प्रभात, अष्टभुजा मिश्रा, मीनू मिश्रा, राजेश टांडी, क्षमा, सुचिता, अंजलि, शुभा, सबा, रंजना, पूनम, शुभांगी, कंचन, ऋचा,अंजू सहित सभी टीचर्स अपने अपने बच्चों के साथ तैयार है।