प्राथमिक शिक्षक संघ गौर इकाई की बैठक, सांगठनिक मजबूती व विस्तार पर जोर
बस्ती, 28 जनवरी। प्राथमिक शिक्षक संघ गौर इकाई की बैठक पीएमश्री विद्यालय मुसहा प्रथम में राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सांगठनिक मजबूती व विस्तार पर जोर दिया गया। शिक्षक नेता एवं संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा सांगठनिक मजबूती से लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। एकजुट रहेंगे तो विभागीय अफसरों की हर मनमानी का मुहंतोड़ जवाब दिया जायेगा।
उन्होने साथियों का आवाह्न करते हुये आगे कहा विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ायें जिससे लोगों की परिषदीय विद्यालयों के प्रति धारणा बदले। इस अवसर पर लालजी पाल, हिमांशु श्रीवास्तव को गौर ब्लाक इकाई का संगठन मंत्री तथा चन्द्रेश प्रताप सिंह को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से विनोद यादव, गिरजाशंकर चौधरी, ज्ञानदास, ओंकारनाथ उपाध्याय, हनुमान प्रसाद, दिलीप कुमार, मनोज कुमार, सिराज अहमद, रघुवर दयाल, महेन्द्र वर्मा, नंदकिशोर, अवधनरायन, राकेश सिंह, अनिल सिंह, राजेश कुमार, अरूण पाण्डेय, विकास सिंह, महेन्द्र पाठक, महेश यादव, विवेक कुमार, राघवेन्द्र प्रताप, अखिलेश सिंह, पाटेश्वरी प्रसाद, श्यामलाल, महेश कुमार आदि शिक्षक व संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। अंत में मुसहा विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामसजन यादव ने सभी के प्रति आभार जताया।