जरूरतमंदों में कम्बल का वितरण
बस्ती । वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता शक्तिदेव पाठक को उनके आठवीं पुण्य तिथि पर याद किया गया। प्रेस क्लब सभागार में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय प्रचार मंत्री एवं शक्तिदेव पाठक के पुत्र अनिल कुमार पाठक, अधिवक्ता सुनील कुमार पाठक द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अनेक लोगों ने अपने अनुभवों को साझा करते हुये उन्हें नमन् किया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश शुक्ल, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष राम अधार पाल, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा, कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता ओम प्रकाश पाण्डेय आदि ने शक्तिदेव पाठक की स्मृतियों को साझा करने के साथ ही जरूरतमंदों में कम्बल का वितरण किया।
कार्यक्रम में अमित उपाध्याय, देवमणि पाठक, लाल भुवनेश्वर प्रताप सिंह, अरविन्द पाठक, राघवेन्द्र मिश्र, रघुवंशमणि त्रिपाठी, अंगद पाण्डेय, विनोद पाठक, कमलेन्द्र मिश्र, अविनाश दूबे, सुरेश गौड़, रबीश मिश्र, विवेककान्त पाण्डेय आदि ने कहा कि शक्तिदेव पाठक दृढ इच्छा शक्ति के धनी थे। उन्होने अधिवक्ता के रूप में अनेक लोगों को न्याय दिलाने में योगदान दिया।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से राजेश गिरी, सन्तोष मिश्र, चन्द्रभूषण द्विवेदी, अवनीश चौरसिया, शिव प्रकाश सिंह, राकेश मिश्र, सुधीर तिवारी, हरेन्द्र यादव, सनद पटेल, आशुतोष यादव, पंकज पाण्डेय, शिवरतन, मनोज पाण्डेय, आशीष श्रीवास्तव, मनोज चौधरी, वाहिद अली सिद्दीकी, गिरजेश सिंह, आशीष दूबे, मो. मुस्तकीम खान, आशीष दूबे, डा. गिरजेश चौधरी, सुशील पाण्डेय, मनोज उपाध्याय, रजनीश यादव, उमाशंकर पाण्डेय, वृजेश त्रिपाठी, हरिकेश प्रजापति, मंगला मौर्य, मक्खन लाल, मो. असलम, विनय पाण्डेय, सतीश चन्द्र यादव, मंशाराम, विनोद चौधरी, धर्मराज, आलोक वर्मा, शेषनाथ यादव, गौरव चौधरी आदि शामिल रहे।