Tuesday, March 25, 2025
बस्ती मण्डल

शादी के नाम पर दुष्कर्म, पीड़िता ने लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक दलित युवती को फेसबुक के जरिए आदित्य चौधरी नामक एक युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद उसने शादी के नाम पर युवती के साथ दुष्कर्म किया और जब युवती गर्भवती हो गई, तो उसने दो बार गर्भपात कराया।

युवती ने जब शादी की बात कही, तो आदित्य चौधरी ने उसे पीटा। पीड़िता ने थाने पर जाकर प्रार्थनापत्र दिया, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बजाय जबरन समझौता कराने की कोशिश की। इस दौरान युवती ने पुलिस के कारनामे का वीडियो भी बनाया।

आरोपी आदित्य चौधरी के प्रार्थना पत्र पर पुलिसकर्मी ने युवती से हस्ताक्षर कराने की कोशिश की, लेकिन युवती ने कहा कि उन्हें जबरन हस्ताक्षर कराने के लिए मजबूर किया जा रहा है। पुलिसकर्मी ने कहा कि कोई जबरदस्ती नहीं हो रही है।

पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर इंसाफ की फरियाद की है। यह घटना कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां पीड़िता रहती है, जबकि आरोपी आदित्य चौधरी दुबौलिया थाना क्षेत्र के सिकटा गांव का रहने वाला है।