रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल ने महाकुम्भ यात्रियों को वितरण किया भोजन प्रसाद
बस्ती। आज शनिवार को महाकुंभ 2025 के अवसर पर बस्ती अस्थाई रोडवेज कुंभ मेला के प्रांगण में रोटरी क्लब बस्ती सेंटर सेवा ब्लड केंद्र बस्ती राज्य कर विभाग उत्तर प्रदेश बस्ती
महाकुंभ प्रयागराज में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई आए हुए यात्रियों को भोजन प्रसाद वितरित किया जा रहा है यह कार्यक्रम सुबह 9:30 बजे से प्रभु इच्छा तक चलेगा अब तक 332 यात्रियों को भोजन प्रसाद ग्रहण कराया जा चुका है
यह कार्यक्रम शाम 5:00 बजे तक चलेगा इस अवसर पर रोटेरियन मनीष कुमार सिंह प्रबंधक सेवा ब्लड सेंटर बस्ती रोटेरियन अच्युत अग्रवाल एडवोकेट रोटेरियन मुनीर उद्दीन अहमद रोटेरियन आशीष ठुकराल
कार्यक्रम संयोजक अच्युत अग्रवाल मनीष कुमार सिंह लक्ष्मीकांत पांडे
सचिव लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि कल 500 यात्रियों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई है
इस अवसर पर उपेंद्र कुमार यादव उपयुक्त राज्य कर बस्ती आयुष भटनागर ए ए आर एम बस्ती पंकज सिंह एआरटीओ बस्ती और गण मन व्यक्ति उपस्थित रहे