मनरेगा में भ्रष्टाचार चरम पर, गणतंत्र दिवस पर भी फर्जी हाजरी का मामला आया सामने
गौर, बस्ती। गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर भी भ्रष्टाचार का दाग लगता हुआ दिख रहा है। जनपद बस्ती के विकासखंड गौर के ग्राम पंचायत धंधरिया में मनरेगा योजना के तहत चल रहे “पिच रोड से सावडीह सरहद तक चकबंद निर्माण कार्य” में 26 जनवरी को 41 मजदूरों की फर्जी हाजरी लगाई गई है। यह मामला तब सामने आया जब स्थानीय लोगों ने इस पर सवाल उठाना शुरू किये। लोगों में चर्चाएं चल रही हैं कि ग्राम पंचायत के प्रधान और कर्मचारी मिलकर मनरेगा के धन का गबन कर रहे हैं। प्रतिदिन लगभग 9717 रुपये का सरकारी धन हड़पने का यह खेल गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर भी जारी रहा। ग्रामीणों का आरोप है कि बीडीओ गौर को इस मामले की जानकारी होने के बावजूद उन्होंने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। बार-बार आश्वासन देने के बावजूद जांच के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। एक ओर जहां देश राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मना रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग सरकारी धन का दुरुपयोग कर देश की जनता को ठगने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं।