Tuesday, March 25, 2025
बस्ती मण्डल

उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी एकडेंगवा-बस्ती में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।

बस्ती। आज 76वां गणतंत्र दिवस* मनाने के लिए उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी एकडेंगवा विद्यालय में छात्र और अध्यापक स्कूल में एकत्रित हुए। समारोह की शुरूआत विद्यालय के * चेयरमैन श्री गंगाराम वर्मा जी, प्रिंसिपल इंजीनियर मनीष वर्मा जी के द्वारा ध्वज फहराने एवम् दीप प्रवज्वलन* से हुई।कार्यक्रम में विद्यालय के *छात्र/छात्राओं ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जो प्रसतुतीयां सहारनीय रही।विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा रंगोली और भाषाण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
चेयरमैन श्री गंगाराम वर्मा जी ने अपने सम्बोधन में हमें याद दिलाया कि जब तक हम एक साथ काम करते है तब तक कोई भी सपना बहुत बड़ा नहीं होता। और उन्होंने छात्र/छात्राओं को हमारे देश के संविधान के बारे में अवगत कराया साथ ही प्रिंसिपल सर सहित समस्त अध्यापकों एवम् छात्रों को गणतंत्र दिवस पर बधाई दी।
इस अवसर पर विद्यालय में शनि चौधरी , दीपलाल , विशाल सिंह, जितेंद्र चौधरी, कमलेश आर्य, दीपांशु कसौधन , खुशी उपाध्याय ,सौम्या अग्रहरि, सावित्री चौधरी , रानी चौधरी, दिशा निषाद, जानवी मिश्रा, दुर्गावती चौधरी, आदि सहित सभी अध्यापक/अध्यापिकांए उपस्थित रहे।