कायस्थ सेवा ट्रस्ट के मुकेश श्रीवास्तव ने किया ध्वजारोहण
बस्ती, 27 जानकारी। कायस्थ सेवा ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर देशवासियों को बधाई देते हुए रौता स्थित पेट्रोल पंप के सामने ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होने अपने सम्बोधन में कहा है कि गणतंत्र दिवस हमारे देश के इतिहास में एक सुनहरा अवसर है जो हमें हमारे अधिकार और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करता है। ये दिन हमें एकजुट होकर काम करने और देश के विकास में योगदान के लिए प्रेरित करता है। आजादी अक्षुण्य बनी रहे इसके लिये हर व्यक्ति को त्याग और बलिदान को तैयार रहना चाहिये। ध्वजारोहण के दौरान कमलेश श्रीवास्तव, दीपक शर्मा, राजू कुरैशी, पप्पू, शुभम कश्यप, पंकज नंदा, हरि सिंह, अमित श्रीवास्तव, विनय चौधरी, जलाल अहमद, दिलीप वर्मा, मोहित श्रीवास्तव, शिवम् श्रीवास्तव, साहिल श्रीवास्तव, रामजीत प्रजापति, सनी सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।