Tuesday, March 25, 2025
बस्ती मण्डल

जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में लिटिल फ्लावर्स स्कूल के बच्चों ने लगातार दूसरी बार लहराया परचम

बस्ती। विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे जिले के अधिकांश विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया,जिसमे लिटिल फ्लावर्स स्कूल बस्ती के बच्चों ने महिला सशक्तिकरण एवं नारी ही शक्ति, शीर्षक पर अनेक रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत करके जिले में लगातार दूसरी बार भी प्रथम स्थान प्राप्त किया।

पौराणिक काल से लेकर वर्तमान काल तक की नारियों की शक्ति का वर्णन किया गया। जिसमें अन्नपूर्णा, नवदुर्गा लक्ष्मीबाई, सरोजनी नायडू, कल्पना चावला, भावना कंठ आदि का सजीव अभिनय प्रस्तुत किया । अंत में भ्रष्टाचार, आतंकवाद, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, बलात्कार, बालश्रम, अशिक्षा, और बाल विवाह जैसी सामाजिक समस्याओं का सचित्र अभिनय और समाधान प्रस्तुत किया इसी कड़ी में लिटिल फ्लावर्स स्कूल के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया । इस अवसर पर छात्र/छात्राओं के द्वारा विभिन्न आकर्षक एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक सुरेन्द्र प्रताप सिंह एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम कक्षा 9 वीं की छात्रा वैष्णवी ने अपने ग्रुप के साथ ‘हर तरफ हर जगह कहीं भी है हाँ । उसी का नूर’ सरस्वती वंदना नामक गीत पर शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत करके समा बांधा । कक्षा 9वीं की छात्र अर्पित पाल सिंह ने गणेश वंदना के गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत करके सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया तो वहीं कक्षा 9 की छात्रा अंशिका ने ‘वंदे मातरम’ गीत पर नृत्य प्रस्तुत करके सभी को मंत्र मुग्ध किया ।
कक्षा 9वीं के छात्र ऋषिक श्रीवास्तव ने ‘संदेशे आते है’ नामक गीत प्रस्तुत कर समा बांधा,बच्चों की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा प्रांगण गुंजायमान हो गया ।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी को 76 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और सविधान के महत्व पर चर्चा किया ।
कहा कि संविधान में अधिकार एवं कर्त्तत्वों की चर्चा की गई है किन्तु हम अपने अधिकारों को याद रखते है और कर्तव्यों को भूल जाते हैं जबकि हमें अधिकार एवं कर्तव्य दोनों को याद रखना चाहिए। अधिकार हमें स्वतंत्रता प्रदान करते है और कर्तव्य हमें कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। हमें सदैव राष्ट्र के प्रति समर्पित रहना चाहिए । तमाम वैज्ञानिक प्रगतियों के बावजूद भी हमारे देश में गरीबी, बेरोजगारी, भुखमरी, आतंकवाद तथा नक्सलवाद जैसी अनेक समस्याएं व्याप्त हैं। हमें इन समस्याओं से निपटने के लिए सदैव प्रयास करना चाहिए क्योंकि देश को हमें आगे ले जाना है।अन्त में उन्होने बच्चों को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया ।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा सिंह ने कहा की गणतंत्र दिवस हमें हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और नेताओं की याद दिलाता है,जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलाने के लिए अपने जान की बाज़ी लगायी। हमें उनके योगदान को कभी नही भूलना चाहिए,इस दिन हम यह भी याद करते है कि हमारे संविधान ने हमें समानता ,स्वतंत्रता ,और बंधुत्व का अधिकार दिया।
कहा कि संविधान हमें अनुशासनात्मक जीवन जीने की राह बताता है, जिसका हमें सदैव पालन करना चाहिए। अनुशासन ही व्यक्ति को महान बनाता है।
कार्यक्रम का कुशल संचालन कक्षा 11वीं के छात्र बालाजी शुक्ल एवं छात्रा वर्षा शर्मा ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में संध्या तिवारी, माण्डवी, अर्पिता सिंह, पूजा जायसवाल, गुनप्रीत, मधु सिंह, राजमणि वर्मा, तन्मय पाण्डेय, साक्षी गुप्ता, श्रद्धा सिंह, साक्षी पाण्डेय आदि ने अपना पोगदान दिया । इस अवसर पर सुभाष मणि, अरून भट्ट, गौरव शर्मा, शशांक शुक्ला, मनीष गौड, कृष्ण कुमार, पूनम तिवारी, अर्चना द्विवेदी, पूजा, प्रीति, रमाकांत सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे । मिष्ठान्न वितरण के साथ कार्यक्रम का समापत किया गया ।