Tuesday, March 25, 2025
बस्ती मण्डल

दिल्ली पब्लिक सीनियर स्कूल और यूरो किड्स में समारोह पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस

बस्ती। दिल्ली पब्लिक सीनियर स्कूल और यूरो किड्स, पचपेडिया रोड , बस्ती ब्रांच में आज 76वें गणतंत्र दिवस का समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री अमरमणि पांडेय और विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने सर्वप्रथम देश की महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा उन्हें पुष्पांजलि समर्पित की, तदोपरांत राष्ट्रीय ध्वज को फहराया और सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं,साथ ही संसाधन विहीन और गरीब वर्ग के छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक व्यवस्था में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया l

इस अवसर पर विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्थापिका श्रीमती दिव्या पाठक ने सभी को संविधान दिवस के महत्व और उसके लिए देश के महान विभूतियों के त्याग और बलिदान को स्मरण कराया,
विद्यालय के सभी अध्यापक और अध्यापिकाओं ने संविधान दिवस पर विद्यालय की व्यवस्था को समुचित बनाए रखने तथा बच्चों के शैक्षणिक, शारीरिक और मानसिक विकास के लिए
अपनी निष्ठा ऐसे ही बनाए रखने और विद्यालय को और ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया