अपूर्वा इंटर कॉलेज में दिखी 76 वें गणतंत्र दिवस की धूम
संतकबीरनगर।गणतंत्र दिवस की 76वीं वर्षगांठ की समूचे देश में धूम नजर आई। संतकबीरनगर के अपूर्वा इंटर कॉलेज उमिला में रविवार को गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रबंधक उदयभान पाठक व प्रधानाचार्य जे, एन, पाण्डेय ने ध्वजारोहण करते हुए झंडे को सलामी दिया। मुख्य समारोह कॉलेज के कैंपस में आयोजित हुआ। गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए अपूर्वा इंटर कॉलेज के प्रबंधक उदयभान पाठक ने कहा कि अमर शहीदों की लाखों कुर्बानियों के बाद देश को आजादी मिली है। ऐसे में सभी देशवासियों को एकसूत्र में बंध कर देश की मजबूती और समृद्धि के लिए प्रयास करना होगा। उन्होने सभी को भारत की एकता और अखंडता को बरकरार करने की शपथ दिलाई। प्रधानाचार्य व प्रबंधक ने तिरंगा फहराते हुए देश की आजादी में कुर्बान हुए अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर सभी को किया हर्षित। कार्यक्रम के दौरान यूपी बोर्ड परीक्षा में वर्ष 2023 24 में शानदार प्रदर्शन करने वाले कक्षा 10 वी कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को अपूर्व इंटर कॉलेज के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपूर्वा इंटर कॉलेज के प्रबंधक उदयभान पाठक, प्रधानाचार्य डॉक्टर जे.एन.पाण्डेय,अध्यापक अर्जुन प्रसाद चौधरी, ए.एन. पांडे,पवन कुमार पांडे,संत कुमार चौधरी, अंबरीश मिश्रा, संदीप,अंकुर राय, अंकित राय,सुनील कुमार शिक्षक शिक्षिकाएं व अभिभावक मौजूद रहे।