स्काउट भवन पर समारोह पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस
बस्ती। स्काउट भवन पर समारोह पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस, स्काउट कमिश्नर हरीराम बंसल ने ध्वजारोहड़ कर कार्यक्रम की शुरुआत किया, जिला संगठन कमिश्नर प्रताप शंकर पाण्डेय ने शपथ दिलाई, जिला समन्वयक प्रशिक्षण बेसिक शिक्षा परिषद स्वप्निल श्रीवास्तव, एसआरजी आशीष श्रीवास्तव आजीवन सदस्य भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश, जिला प्रशिक्षण आयुक्त लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट स्काउट भूपेश कुमार सिंह ने गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला, ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट आदर्श मिश्रा विजय प्रमोद, अश्विनी श्रीवास्तव ट्रेनिंग काउंसलर गाइड गरिमा खुशबू मुस्कान नंदिनी अबू अनस मेंकरानी, मंगलेश दीपक आदि लोग मौजूद रहे, जिला सचिव डॉ कुलदीप सिंह ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताया, कार्यक्रम का सफल संचालन जिला संगठन कमिश्नर प्रताप शंकर पाण्डेय ने किया।