Tuesday, March 25, 2025
बस्ती मण्डल

आईटीआई के वार्षिक अधिवेशन में गूंजा ‘एक रहो, सेफ रहो’ का नारा

बस्ती। शुक्रवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से सम्बद्ध औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ का वार्षिक अधिवेशन राजकीय आई.टी.आई.सभागार में रणंजय सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में प्रान्तीय पर्यवेक्षक आशुतोष वर्मा की देख रेख में चुनाव अधिकारी अजय कुमार राना ने चुनाव सम्पन्न कराया। रणंजय सिंह संरक्षक, हरिशंकर अध्यक्ष, सन्तोष कुमार चौरसिया मंत्री, मोहम्मद अजहरूद्दीन कोषाध्यक्ष घोषित किये गये।
पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुये राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष मस्तराम वर्मा ने कहा कि कर्मचारी एकजुट न रहे तो उनके अधिकार एक-एक कर छीन लिये जायेंगे। उन्होने अधिकार के लिये संघर्ष पर जोर दिया। परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष राम अधार पाल, जिला मंत्री तौलू प्रसाद ने कहा कि लम्बे संघर्ष के बाद आठवे वेतन आयोग की घोषणा तो हुई किन्तु अभी तक कमेटी का गठन नहीं किया गया। पुरानी पंेंशन नीति को लेकर सरकार का हठवादी रवैया बना हुआ है और निजीकरण का खतरा मड़रा रहा है। ऐसे में एक रहो, सेफ रहो के संकल्प के साथ चरणबद्ध आन्दोलनों को गति देना होगा।
अधिवेशन में ट्यूवेल टेक्निकल इम्पलाइज एसोसिएशन मंत्री सन्तोष राव, चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष मंशाराम, श्रीमती बेबी, नीतू सिंह, नन्दमोहन सिंह, अनूप वर्मा, राजेश उपाध्याय, रंजीता, आशुतोष यादव, हरिकिशोर पाण्डेय, एस.एन. वेग, अजय पटेल, अशोक भारती, विनोद कुशवाहा, विजय शर्मा, वृजेश उपाध्याय, सुजीत कुमार, रामदीन, हनुमान मिश्र, अरविन्द कुमार, रोली मिश्रा, मंगलमूर्ति पाठक, पवन कुमार, सन्तोष गुप्ता, विनोद सिंह, सुभाष श्रीवास्तव, राजेश चतुर्वेदी, योगेन्द्र यादव के साथ ही विभिन्न कर्मचारी संगठनांे के पदाधिकारी, कर्मचारी शामिल रहे।