आस्था के तालाब में न जाने पाये तालाब का पानीः बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन
बस्ती । शुक्रवार को बजरंग दल के जिला संयोजक मनमोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में पदाधिकारियांें, कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन मुख्य राजस्व अधिकारी को सौंपा। मांग किया कि बस्ती सदर विकास खण्ड के परासी गांवसभा में मुस्लिमों द्वारा गड़ही पर कब्जा कर मकान बनवा लेने और घरों के नाली का पानी हिन्दुओं के आस्था के तालाब में गिराये जाने हेतु नाली निर्माण कराये जाने के मामलों की जांच कराकर गड़ही की जमीन को खाली कराकर नाली निर्माण रोका जाय।
ज्ञापन देने के बाद बजरंग दल के जिला संयोजक मनमोहन त्रिपाठी और जिला गोरक्षा प्रमुख स्नेह पाण्डेय ने कहा कि विकास खण्ड के परासी गांवसभा में गड़ही की जमीन से अवैध कब्जा हटवाकर नाली का निर्माण रोका जाय। चेतावनी दिया कि यदि नाली का निर्माण एक सप्ताह के भीतर न रोका गया तो आन्दोलन किया जायेगा।
मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से सोनू चौहान, धर्मेन्द्र कन्नौजिया, अनिल प्रजापति, संतराम कन्नौजिया, रामानन्द सचिन, दिलीप कुमार, वृजेश चौधरी, मेहीलाल, मुकेश कुमार, गीता देवी, सूरज, राजकुमार, अशोक कुमार, अनिल कुमार, शिव प्रसाद, गोलू गुप्ता, चन्द्रशेखर, दुर्गा प्रसाद, राजन मिश्र, दिलीप बाबा, रामवृक्ष, राम औतार, अखिलेश, अमन, सुरजीत कुमार आदि शामिल रहे।