Saturday, February 15, 2025
बस्ती मण्डल

नेताजी का जीवन , व्यक्तित्व व कृतित्व हम सबके लिए एक ऊर्जा का स्रोत है-आर के उस्मानी

बस्ती। इंडियन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बस्ती के प्रांगण में आजादी के नायक सुभाष चन्द्र बोस की १५० वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध समिति से श्री रूद्रनाथ दूबे व विद्यालय के प्रधानाचार्य आर के उस्मानी द्वारा दीप प्रज्वलन व नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। उक्त अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार द्वारा एक स्वर में ‘वंदे मातरम्’ राष्ट्रगीत का गायन किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य आर के उस्मानी ने कहा कि नेताजी का जीवन , व्यक्तित्व व कृतित्व हम सबके लिए एक ऊर्जा का स्रोत है । अपने पराक्रम से ही नेताजी ने विपरीत परिस्थितियों में भी अत्याचार के खिलाफ दम खम से खड़े होकर नृशंस अत्याचारी शासन को देश छोड़कर जाने को विवश कर दिया । उपप्रधानाचार्य रत्नेश मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी मेधा व साहस का जीवंत रूप थे इंडियन सिविल सर्विस पास कर फिर उसे यह कह कर छोड़ देना कि हम तुम्हारी हुकूमत में नौकरी नहीं कर सकते यह आत्मविश्वास , आत्मसम्मान व देशभक्ति का अलग कीर्तिमान स्थापित किया । वरिष्ठ शिक्षक प्रेम कुमार श्रीवास्तव ने भी बच्चों को वास्तविक व जमीनी राष्ट्रभक्ति को सीखकर आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। उक्त अवसर पर साजिदा खातून , वीरेंद्र सिंह , प्रदीप शुक्ला , चंद्रप्रकाश मिश्रा, कृपाशंकर भट्ट , प्रिंस सिंह, अल्का श्रीवास्तव , सुनीता मिश्रा , मनीषा बरनवाल , फिजा युनुस , फिजा अकरम , नितिन चावला , ब्रह्मदेव , विद्यानंद दूबे ,के एम त्रिपाठी, रानी अग्रहरि , रीना त्रिपाठी, चांदनी वर्मा सहित समस्त विद्यालय परिवार व अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।