एड्स दिवस के दिन आयोजित रैली, नुक्कड़ नाटक व पोस्टर प्रतियोगिता
बस्ती – उम्मीद संस्था के परामर्शदात्रि अलका मिश्रा जी के प्रतिनिधित्व मे पूर्व मे विश्व एड्स दिवस के दिन आयोजित रैली, नुक्कड़ नाटक व पोस्टर प्रतियोगिता मे सरस्वती शिशु मन्दिर शिवा कॉलोनी के प्रतिभागी छात्रो को उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ ए. के. चौधरी जी द्वारा पुरस्कार एवं समस्त प्रतिभागियो को सर्टिफिकेट वितरण किया गया जहाँ स्कूल के प्रधानाचार्य,नोडल अधिकारी डॉ महेश प्रसाद, डॉ राम अनुग्रह, डॉ सी. एल. कन्नौजिया नेत्र विषयझ, दिशा यूनिट से DMDO अनुपम शुक्ला जी, उम्मीद संस्था से विनोद, शिवांगी, मधु, रवि, धर्मेश एवं राम जी समस्त लोग सम्मलित हुए!