वर्षो पुरानी जलनिकासी की समस्या को सभासद ने सुलझाया
– करीब 80 सालो से इसको लेकर परेशान थे,ग्रामीण
बनकटी बस्ती । नगर पंचायत बनकटी के गांधीनगर वार्ड के दलित बस्ती में करीब आठ दशक से चली आ रही जलनिकासी की समस्या को गांधीनगर वार्ड सभासद शबनम बानो ने राजस्व टीम द्वारा पैमाइश करवा कर गुरुवार की सुबह से जेसीबी चलवाकर आबादी के निकट स्थित अस्तित्व विहीन सऊर गड्ढे की खुदाई करा दिया तथा वर्षों से चली आ रही जल निकासी की समस्या का समाधान कर दिया। करीब 80 साल पुराने जलनिकासी की समस्या को सुलझाने पर वार्ड वासियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि इं. अरविंद पाल समेत वार्ड सभासद शबनम बानो व उनके पति मोहम्मद वसीम को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।
जल निकासी की व्यवस्था हेतु तालाब खुदाई के दौरान वार्ड वासी हरिराम गौतम,गोकुल प्रसाद,उदयराज,भदई प्रसाद,रामजीत,सर्वजीत गौतम,सुभाष गौतम,नारायन पाल,धर्मेंद्र गौतम,प्रदीप गौतम,उदय शंकर,चंद्रभान,तेरसू प्रसाद,वीरेंद्र गौतम,राजकुमार,चौथी प्रसाद,मो.खालिक, रामानंद,अरविंद सोनू,राम दौड़ रामकरन,मुकेश गौतम, भारत लाल,हरिश प्रसाद,दिलीप गौतम, कतारू,दान बहादुर हरि गोविंद श्याम लाल,पवन कुमार,जोखू प्रसाद,मनीराम,तोखई प्रसाद समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।