Saturday, February 15, 2025
बस्ती मण्डल

PWD Basti का कारनामा, हवा में बन गया 50 लाख का पुलिया, बिना निर्माण के हुआ भुगतान

-सहायक अभियंता धनंजय ने पत्रकार को दी धमकी

बस्ती। जिले में लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड का एक बड़ा घोटाला सामने आया है। विभाग ने महूघाट काशियापुर बसंतपुर से चंद्रिका सिंह के घर तक पिच मार्ग पर पचास लाख की पुलिया बनाने का काम शुरू किया था, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी पुलिया का निर्माण नहीं हुआ है।

इस मामले में सबसे बड़ा सवाल यह है कि विभाग ने पुलिया के निर्माण के लिए पचास लाख रुपये का भुगतान कर दिया है, लेकिन पुलिया का निर्माण नहीं हुआ है। यह साफ तौर पर भ्रष्टाचार का मामला है, जिसमें अधिकारी और ठेकेदार मिलकर सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं।

सहायक अभियंता ने फोन पर दिया धमकी

बस्ती जिले में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) का एक बड़ा घोटाला सामने आया है। महूघाट काशियापुर मार्ग से बसंतपुर से चंद्रिका सिंह के घर के बीच पुलिया का निर्माण नहीं हुआ है, लेकिन इसके लिए एक साल पहले ही भुगतान कर दिया गया है।

इस मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता (एई) धनंजय ने फोन कॉल करके धमकी दी है कि पुलिया का निर्माण नहीं होगा और इसके लिए कुछ नहीं किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा है कि कमीशन ऊपर तक जाता है और इसके लिए कितना भी पैसा लगाया जाए, कुछ नहीं होगा।

यह मामला बस्ती जिले के हरैया विकास खंड क्षेत्र के काशियापुर गांव का है और इसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाया जा रहा है। यह मामला बस्ती जिले में चर्चित हो रहा है और इसके लिए जांच की मांग की जा रही है।

इस मामले में शिकायतें की गई हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यह साफ तौर पर अधिकारियों की मिलीभगत को दर्शाता है। यह मामला बस्ती जिले के हरैया विकास खंड क्षेत्र के काशियापुर गांव का है।