Tuesday, October 15, 2024
बस्ती मण्डल

शिक्षा मित्रों ने ज्ञापन सौंपकर मांगा हक

बस्ती । उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर यादव के नेतृत्व में शनिवार को शिक्षा मित्रों के प्रतिनिधि मण्डल के साथ मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से एवं स्थानीय समस्याओं मानदेय भुगतान आदि की मांग को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार को ज्ञापन सौंपा।
मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में शिक्षा मित्रांे के सेवा नियमावली का गठन किये जाने, उनके हितों की सुरक्षा, उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में गठित कमेटी के निर्णय को सार्वजनिक किये जाने एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में शिक्षा मित्रों के दो माह का मानदेय शीघ्र भुगतान कराये जाने की मांग शामिल है।
ज्ञापन सौपने वालों में संघ के प्रान्तीय कोषाध्यक्ष रमेश मिश्र, प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र शुक्ल, मण्डल अध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव, संजय यादव, दिनेश उपाध्याय, अशद जमाल, लालता प्रसाद, राम प्रकाश वर्मा, ऋषिकान्त तिवारी, विजय श्रीवास्तव, शिवशंकर साहू आदि शामिल रहे।