डोनाल्ड ट्रंप की शपथ में दिखी भारत की धमक, पहली कतार में थे जयशंकर; कई नेताओं से मुलाकात
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का दौर एक बार फिर से लौट आया है। उन्होंने दूसरी बार राष्ट्रपति पद की सोमवार को शपथ ली तो इस मौके पर दुनिया भर से मेहमान जुटे थे, लेकिन भारत को खास तवज्जो दिखाई दी। अमेरिका से पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर न्योता आया था और उन्होंने अपने दूत के तौर पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर को भेजा। डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में एस. जयशंकर पहली ही पंक्ति में बैठे दिखे। इसके अलावा वह डोनाल्ड ट्रंप के काफी करीब भी नजर आए। साफ था कि ट्रंप प्रशासन वाला अमेरिका भारत को तवज्जो दे रहा है।
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की अच्छी ट्यूनिंग रही है। माना जा रहा है कि ट्रंप के सत्ता में वापस लौटने से रिश्ते थोड़े और बेहतर होंगे। डोनाल्ड ट्रंप का आतंकवाद जैसे मामलों को लेकर भी सख्त रुख रहा है, जिससे भारत भी समान रूप से पीड़ित है। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में एस. जयशंकर का पहुंचना खास रहा।