Saturday, February 15, 2025
बस्ती मण्डल

लेखपाल जब थानाक्षेत्र का बटवारा करँगे तब पुलिस करेगी कार्यवाही

बस्ती में एक महिला के साथ लाखों के जेवरात और मोबाइल छीनने की घटना सामने आई है। यह घटना 14 जनवरी को गौर और पैकोलिया थाने की सीमा में हुई थी। पीड़ित महिला ने बताया कि चोर उचक्के गौर बाजर के रेलवे ओवर ब्रिज से ही रेकी कर रहे थे।

पुलिस इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है, क्योंकि गौर थाने की पुलिस दो थानों की सीमा में उलझी हुई है। लेखपाल साहब को सीमा क्षेत्र का बंटवारा करना होगा, तभी पीड़ित महिला को न्याय मिल पाएगा।

पीड़ित महिला ने बताया कि ओवरब्रिज के खंभों पर लगे सीसीटीवी पर पुलिस को गौर करनी चाहिए, जिससे चोर उचक्के जल्द पकड़े जा सकते हैं। यह घटना गौर बभनान रोड पर हुई थी।

पुलिस को इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए और पीड़ित महिला को न्याय दिलाना चाहिए।