महापुरूषों को किया नमन्ः सम्मान समारोह में किया जरूरतमंदों में कम्बल का वितरण
बस्ती। रविवार को बुद्ध विहार हर्रैया के सभागार में समाजसेवी अनिल गौतम, कृपाशंकर, शिवगणेश, अश्विनी कुमार, अखिलेश कुमार और अनिल आजाद के संयुक्त पहल पर पूर्व संस्थापक आर.बी. त्रिशरण की स्मृति में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती 14 अप्रैल 2024 के भव्य आयोजन में हिस्सा लेने वालों को सम्मानित कर उत्साहवर्धन कर जरूरतमंदों में कम्बल का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर बाल गंगाधर बागी ने कहा कि बाबा साहब से शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो का जो संदेश दिया था उस मार्ग पर चलकर ही लक्ष्य की पूर्ति होगी। विशिष्ट अतिथि शिवराम कन्नौजिया, डा. विनोद कुमार, बनवारीलाल कन्नौजिया, विवेक कुमार, रामलनन गौतम, विश्राम राव, शिव रतन, वी.पी. सक्सेना आदि ने कहा कि बुद्ध विहार हर्रैया का बड़ा योगदान रहा है। आर.बी. त्रिशरण ने विचारों की जो नींव डाली उसे लगातार विकसित किये जाने की जरूरत है। इस मौके पर अतिथियों और उपस्थित लोगोें ने महापुरूषों के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आर.एल. गौतम, छेदीलाल, आर.के. आरतियन, बुद्धेश राणा, नन्द कुमार, शेखर, रामबरन, वृजेश कुमार, लवकुश, प्रदीप कुमार, रघुनन्दन आजाद, तुलसीराम, शिवदास, रमेश कुमार, रामशंकर के साथ ही बड़ी संख्या में अनेक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।