Saturday, February 15, 2025
Stock Market

क्रिप्टो करेंसी की दुनियां में आया भूचाल जिओ ने लांच किया जिओ क्वाइन

भारत में क्रिप्टोकरेंसी पर कड़े नियम हैं। सरकार इसे वैध नहीं मानती है। क्रिप्टोकरेंसी से हुए लाभ पर संबंधित को 30% कर चुकाना होता है। इसके साथ ही स्रोत पर 1% टीडीएस भी देना होता है। खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी इस पर सरकार का रुख साफ कर चुकी हैं।

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली जियो प्लेटफॉर्म्स ने कथित तौर पर एक नया रिवॉर्ड टोकन ‘जियो कॉइन’ लॉन्च किया है। इसे पॉलीगॉन ब्लॉकचेन नेटवर्क पर पेश किया गया है। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर जियो कॉइन के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है।

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि जियो प्लेटफॉर्म्स ने जियो कॉइन के नाम से क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च की है। दावा करने वाले कह रहे हैं कि कंपनी ने पॉलिगॉन नेटवर्क पर जियो कॉइन नामक रिवॉर्ड टोकन यानी एक तरह का क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च की है। हालांकि, कंपनी के सूत्रों ने इस तरह की किसी भी लॉन्चिंग को गलत बताया है। आइए जानते हैं

जियो कॉइन (Jio Coin) पॉलीगॉन ब्लॉकचेन पर आधारित एक इनाम टोकन है, जिसे उपयोगकर्ता जियोस्फीयर ब्राउज़र के माध्यम से कमा सकते हैं. इस टोकन का इस्तेमाल रिलायंस इकोसिस्टम के भीतर विभिन्न सेवाओं के लिए किया जा सकता है, जैसे मोबाइल रिचार्ज, रिलायंस स्टोर पर शॉपिंग और विशेष सुविधाओं तक पहूंच

जियो कॉइन का इस्तेमाल मोबाइल रिचार्ज, रिलायंस गैस स्टेशन पर खरीदारी, या अन्य सेवाओं के लिए किया जा सकता है। हालांकि, इसकी वैल्यू और उपयोगिता जियो के व्यापक नेटवर्क में शामिल होने के बाद ही स्पष्ट होगी।