Wednesday, April 23, 2025
बस्ती मण्डल

सद्दाम बना शिवशंकर फिर, युवक ने लव मैरिज के लिए बदला मजहब

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक अनोखा मामला सामने आया यहां मुस्लिम लड़के ने लव मैरिज के लिए अपना मजहब बदल लिया। यहां एक मुस्लिम युवक हिन्दू बन कर अपनी प्रेमिका से शादी रचाई।

आप को बता दे सद्दाम ने हिंदू धर्म में परिवर्तन कर शिवशंकर बन गया और फिर अनु सोनी से हिंदू रीतिरिवाज से शादी कर ली। यह मामला नगर थाना से जुड़ा हुआ है।

अनु सोनी ने पहले सद्दाम पर मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन अब उन्होंने हिंदू संगठनों से अपील की है कि उनका पति शिवशंकर सोनी हिंदू धर्म में शामिल हो गया है और उनसे विवाह किया है।