Saturday, February 15, 2025
बस्ती मण्डल

मनरेगा में भष्ट्राचार, डी0सी0 मनरेगा की संलिप्तता से रुकने का नाम नही ले रहा मनरेगा भाष्ट्राचार

बस्ती। विकास खण्ड बनकटी के ग्राम पंचायत कराह पठिया में मिट्टी पटाई कार्य के नाम पर मजदूरों की फर्जी हाजिरी के सहारे मनरेगा मे भ्रष्टाचार का खेल जारी है।
प्राप्त समाचार के अनुसार -विकास खण्ड बनकटी के ग्राम पंचायत कराह पठिया मे अधिकारियों की मिलीभगत होने से मनरेगा मजदूर धरातल छोड़ मनरेगा की उपस्थिति पंजिका के कागजों में उपस्थित हो रहें हैं। आनलाइन काम करते हुए दिखाये जा रहे मजदूरों की संख्या धरातल पर शून्य है। ग्राम पंचायत कराहपिठिया में रामसूरत के खेत से नये टयूबेल तक पिचरोड के दोनो तरफ पटरी मरम्मत कार्य मे मिट्टी पटाई का कार्य चल रहा है।मीडिया टीम के जमीनी पड़ताल में एवं ग्रामीणों के मुताबिक धरातल पर एक भी मजदूर काम करते नहीं दिख रहे है। ऐसे में धरातल से नदारद रहे मजदूरों की कागज़ों मे उपस्थिति से ब्लाक प्रशासन का अनजान रहना विकास का पोल खोलता नजर आ रहा है । बिना मजदूरों के धरातलीय उपस्थिति के कागजों में उपस्थिति दिखाकर धन का भुगतान लेने का मामला चर्चाओं में है और जिम्मेदार अपने कमीशन के इन्तजार में चुप्पी साधे मुँह न खोलने पर डटे हुए हैं।जानकारी खण्ड विकास अधिकारी बनकटी को है फिर भी मनरेगा भ्रष्टाचार का न रुकना प्रकरण में बी0डी0ओ0 की संलिप्तता का परिचायक व जनचर्चा का विषय बना हुआ है।