Saturday, February 15, 2025
बस्ती मण्डल

हेलमेट नो पेट्रोल को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया

बस्ती। जिले में सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर शनिवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर नो हेलमेट नो पेट्रोल को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया है।
इस अभियान में आम जनमानस को जागरुक करते हुए आरटीओ रविकांत शुक्ला ने कहा कि मोटरसाइकिल से चलते समय हमें यातायात के नियमों का पूरा पालन करना चाहिए तथा हेलमेट अवश्य पहनना चाहिए कभी-कभी सड़क दुर्घटना में हेलमेट हमारे लिए बहुत सहायक बन जाते हैं। हेलमेट हमारे सर का सुरक्षा कवच है। प्रदेश सरकार द्वारा 26 जनवरी से यह नियम लागू किया गया है कि प्रत्येक पेट्रोल पंप पर जी मोटरसाइकिल चालक के पास हेलमेट नहीं रहेगा उसको पेट्रोल नहीं मिलेगा। यह नियम इसलिए लागू किया गया है कि बढ़ती दुर्घटनाओं को रोका जाए वर्तमान समय में हम लोग बिना हेलमेट की गाड़ी चलाते हैं और दुर्घटना के शिकार हो जाते है और सर में गंभीर चोट लगने से मौत हो जाती है हेलमेट सुरक्षा कवच बनाकर हमारे सर की हिफाजत करता है इसलिए हम लोगों को हेलमेट का उपयोग मोटरसाइकिल चलाते समय करना चाहिए।
एआरटीओ पंकज सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान के पूरे उत्तर प्रदेश में नो हेलमेट, नो फ्यूल’ नीति लागू होने जा रही है। इसका मतलब है कि आने वाले समय में टू-व्हीलर ग्राहकों को बगैर हेलमेट पेट्रोल नहीं मिल पाएगा उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक अहम कदम उठाया है। 26 जनवरी 2025 से ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ नीति लागू कर दी गई है जिसका पालन पुर बस्ती जनपद में कराया जाएगा। इस मौके पर यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी सहित अन्य ट्रैफिक के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।