समाजवादी पुरोधा रहे स्व राम नारायण यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने नाथनगर पहुंचे सूर्या ग्रुप के चेयरमैन
स्व राम नारायण यादव के भतीजे रामा यादव से मिलकर दुख की घड़ी में परिवार को बंधाया ढांढस
संतकबीरनगर।सूर्या ग्रुप के चेयरमैन एवम् जिले में सामाजिक सद्भावना के अग्रदूत डा उदय प्रताप चतुर्वेदी शुक्रवार को नाथनगर ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे। जहां पिछले दिनो कबीर की सरजमीं के वयोवृद्ध समाजवादी पुरोधा स्व राम नारायण यादव का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के साथ नाथनगर स्थित उनके आवास पहुंचे। डा चतुर्वेदी और श्री यादव ने अपने सहयोगियों के साथ स्व राम नारायण दादा के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। स्व दादा जी के भतीजे समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामा यादव से मिलकर परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया। डा चतुर्वेदी ने कहा कि स्व राम नारायण यादव दादा जी का व्यक्तित्व निष्ठा, विचारधारा और समय की उपयोगिता का प्रतीक रहा है। उन्होंने आजीवन समाजवादी निष्ठा और लोहिया की विचारधारा पर चलते राजनीति में एक मिशाल स्थापित किया। डा चतुर्वेदी ने कहा कि स्व दादा जी समय के बेहद पाबंद इंसान थे, समय का सदुपयोग करने में उनका कोई सानी नहीं था। डा उदय ने कहा कि उनकी निष्ठा और अडिग विचारधारा की बदौलत ही उनकी पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व भी उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखता था। डा चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षा, राजनीति और समाजसेवा के क्षेत्र में स्व राम नारायण दादा के योगदान को कबीर की सरजमीं हमेशा याद रखेगी। जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम ने भी स्व यादव को विचारधारा का वट वृक्ष बताते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान पीजी कॉलेज के प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय, अभय नंद सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविंद्र यादव, शंकर यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।