शास्त्री चौक पर शुरू हुआ अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन
बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के राजमणि उपाध्याय के खिलाफ मुकदमा न दर्ज होने को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है ग्रामीणों की मांग है कि बाबा साहब की प्रतिमा के लिए जमीन की व्यवस्था की जाए और जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। इसके अलावा, चौकी इंचार्ज राममणि उपाध्याय के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए, जिन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा को अपमानित तरीके से हटाया था और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया था।
ग्रामीणों का आरोप है कि कलवारी पुलिस उन्हें परेशान कर रही है, इसलिए इसे तत्काल रोका जाना चाहिए। इसके अलावा, ग्राम सभा पतिला के ग्राम-पिपरा गोसाई के निवासी वृद्ध श्री छोटू पुत्र अछेवर को दो-दो बार मृतक दिखाकर वृद्धा पेंशन रोकने के मामले में जांच की जानी चाहिए और दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।
नायब तहसीलदार स्वाती सिंह के नेतृत्व में कलवारी थाना अन्तर्गत गायघाट में अनुसूचित जाति पीड़िता आकांक्षा को बिना नोटिस दिये मकान गिरा दिये के मामले में भी जांच की जानी चाहिए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। पीड़िता आकांक्षा को मुआवजा सहित आवास दिया जाना चाहिए।