Tuesday, April 29, 2025
Up News

महाकुंभ 2025: प्रयागराज में वायरल साध्वी हर्षा रिछारिया का जाने सच

Mahakumbh2025: महाकुंभ में खूबसूरती की वजह से वायरल हुई हर्षा रिछारिया सोशल मीडिया इन्फ्लुंएसर हैं. अपने इंस्टाग्राम पेज पर उन्होंने खुद को एंकर बताया है. उनके पेज पर 1.1 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। उत्तर प्रदेश के झांसी की रहने वाली हर्षा रिछारिया के माता-पिता भोपाल में रहते हैं। पिता दिनेश रिछारिया प्राइवेट जॉब करते हैं और मां किरण रिछारिया बुटिक चलाती हैं। हर्षा ने बीबीए और एंकरिंग का कोर्स किया है। उनका परिवार 2004 में उज्जैन महाकुंभ के दर्शन के लिए आया और फिर भोपाल में बस गया। वर्षों पिता दिनेश रिछारिया ने कहा- बेटी पर साध्वी का टैग गलत लगाया गया। उसने सिर्फ दीक्षा ली है। संन्यास नहीं लिया है, जल्द ही उसकी शादी करेंगे।

अभी पिछले दिनों महाकुंभ में पवित्र स्नान करने प्रयागराज पहुंची वायरल साध्वी हर्षा रिछारिया फूट-फूटकर रोने लगी. उन्होंने महाकुंभ छोड़ देने का ऐलान कर दिया है. रोते हुए हर्षा ने ट्रोलरों पर गंभीर आरोप लगा दिया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है,

महाकुंभ में पेशवाई के रथ पर बैठने के बाद चर्चा में आईं हर्षा रिछारिया ने संन्यास नहीं लिया है। ऐसा दावा उनके माता-पिता ने किया।


हर्षा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो रोते हुई दिख रही हैं. रोते हुए हर्षा ने कहा, “शर्म आनी चाहिए एक लड़की जो धर्म से जुड़ने के लिए यहां आई थी, धर्म को जानने आई थी, सनातन संस्कृति को जानने यहां आई थी. आपने उसे इस लायक भी नहीं छोड़ा, जो पूरे कुंभ में रूक पाए. वो कुंभ जो हमारे जीवन में एक बार आएगा. आपने वो कुंभ एक इंसान से छीन लिया. जिसने भी ऐसा किया है, उसे पाप लगेगा.”

साध्वी हर्षा के विवाद में आने का मुख्य कारण निरंजनी अखाड़े के छावनी प्रवेश के दौरान एक रथ पर संतों के साथ हर्षा रिछारिया के बैठने को लेकर विवाद पैदा हो गया।

काली सेना के प्रमुख स्वामी आनंद स्वरूप ने इस पर आपत्ति जताई है. उन्होंने फेसबुक पर लिखा है, “महाकुंभ मेले में निरंजनी अखाड़े के छावनी में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी जी महाराज से भोजन प्रसाद पर चर्चा हुई. मैंने कहा कि यह कुंभ अखाड़ों को मॉडल दिखाने के लिए नहीं आयोजित है, यह कुंभ जप, तप और ज्ञान की गंगा के लिए है.