Monday, April 28, 2025
बस्ती मण्डल

खिचडी सहभोज के साथ कम्बल का वितरणः करायेंगे निःशुल्क महाकुंभ दर्शन

बस्ती । महाकुम्भ दर्शन और त्रिवेणी में स्नान को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष उत्सुकता है। रूधौली विकास खण्ड क्षेत्र के नरही निवासी समाजसेवी निरंजन उपाध्याय ने जिगिना ग्राम पंचायत के जरूरतमंदों में कम्बल वितरण करते हुये कहा कि उनके द्वारा बस से महाकुम्भ दर्शन के लिये इच्छुक लोगोें को निःशुल्क भेजा जायेगा। इस मौके पर ओम श्री झारखण्डेश्वरनाथ शिव मंदिर मरही पर खिचड़ी सहभोज के साथ कडाके की ठंड से बचाव के लिये कम्बल वितरित किया गया। निरंजन उपाध्याय ने कहा कि समाज के समर्थवान लोगों को आगे आना चाहिये कि जो लोग आर्थिक कारणों से महाकुंभ का दर्शन नहीं कर पा रहे हैं उन्हें यह पुण्य अवसर उपलब्ध करायेंगे।
खिचड़ी सहभोज और कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय दूबे, रमन सिंह, राजेन्द्र तिवारी, वेद प्रकाश तिवारी, आशीष सिंह, सुभाष चौबे, विनोद सिंह, रामचन्द्र उपाध्याय, श्याम कुमार उपाध्याय, छोटू, विनोद त्रिपाठी के साथ ही क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।