बस्ती । भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एन.एस.यू.आई. की बैठक रविवार 19 जनवरी को दिन में 2 बजे रौता चौराहे के निकट स्थित शिविर कार्यालय पर होगी। यह जानकारी देते हुये एन.एस.यू.आई. जिलाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि बैठक में पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण के साथ ही उन्हें प्रमाण-पत्र दिया जायेगा। बताया कि एन.एस.यू.आई. के पूर्व जिला प्रभारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नोमान अहमद शपथ ग्रहण करायेंगे।